*गिरफ्तार दोनों अभियुक्त (01 महिला, 01 पुरुष) पिछले 11 वर्षो से लगातार चल रहे थे फरार, पुलिस से बचने के लिए लगातार बदल रहे थे ठिकाने*
*गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक पर एसएसपी देहरादून द्वारा 5000/- रु0 का ईनाम किया गया था घोषित*
*1- थाना क्लेमेनटाउन*
*11 वर्षो से फरार 5000/- रुपए का ईनामी अभियुक्त आया क्लेमेंटाउन पुलिस की गिरफ्त में*
दिनांक 11-08-2012 को थाना क्लेमेनटाउन पर अभियुक्त अलीम व अन्य 05 अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0-54/2012 धारा 3/6 उत्तराखंड गौवंश अधिनियम, 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 353 भादवि में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियोग में अभियुक्त द्वारा वर्ष 2013 में मा0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया था किंतु उसके उपरान्त वर्ष 2013 से अभियुक्त मां0 न्यायालय के समक्ष पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा गैर जमानती वांरट जारी किये गये थे, पर अभियुक्त लगातार अपने ठिकाने बदलते हुए गिरफ्तारी से बच रहा था। अभियुक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 5000/- रु० का इनाम घोषित किया गया था।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वांछित/ईनामी/फरार चल रहे अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये है, जिसके क्रम में थाना क्लेमेनटाउन पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मैनुअल पुलिसिंग के अन्तर्गत सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया पर अभियुक्त द्वारा शातिराना तरीके से गिरफ्तारी से बचने के लिये मोबाइल फोन का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा था, जिस कारण सर्विलासं के माध्यम से भी अभियुक्त की जानकारी में कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के फलस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त अपने किसी रिश्तेदार से मिलने मेहुवाला आने वाला है, उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अलीम को तेलपुर चौक मेहूवाला के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
अलीम पुत्र अजीज निवासी ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 46 वर्ष
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 अमरीश रावत
2- का0 1148 अजय कुमार
3- का0 665 कैलाश पंवार
4- हे0का0 किरन *( एसओजी )*
*2- थाना राजपुर*
*11 वर्षो से फरार वारेंटी अभियुक्ता को राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वांछित/ईनामी/फरार चल रहे अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये है। निर्गत निर्देशों के क्रम में कार्यवाही करते हुए वर्ष 2013 से एन0आई0 एक्ट में फरार चल रही महिला अभियुक्ता ऋतु चौधरी की गिरफ्तारी हेतु थाना राजपुर पर गठित पुलिस टीम लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुए तथा इलेक्ट्रानिक सर्विलासं के माध्यम से भी प्रयास किये जा रहे थे। मां0 न्यायालय ने उक्त महिला अभियुक्ता के विरूद्ध कुर्की वारंट भी जारी किये गये थे। अभियुक्ता द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिये अपना स्वयं का घर छोडकर अन्यत्र किराये के मकान में रह रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा महिला अभियुक्ता को उसके क्लासिक अपार्टमेंट मयूर विहार स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता:*
ऋतु चौधरी पत्नी श्री रविन्द्र चैधरी निवासी: 139 राजपुर रोड देहरादून ।
हाल निवास: क्लासिक अपार्टमेंट मयूर विहार देहरादून
*पुलिस टीम:-*
01: उ0नि0 विकेंद्र चौधरी, चौकी प्रभारी जाखन,
02: म0उ0नि0 रश्मि रानी
03: हे0कां0 किरण (एसओजी)