देहरादून 4 मार्च 2024 आज शिक्षा निदेशालय पर भोजनमाताओ का धरना जारी रहा उन्होंने संयुक्त निदेशक मध्याहन भोजन जे.पी. काला से वार्ता की मांग पत्र के अतिरिक्त जो मांगे हैं जिसमें भोजन माताओ से अतिरिक्त कार्य करवाने पर रोक , नियुक्ति पत्र देने व चुनावों में पोलिंग पार्टियों के लिए भोजन बनाने का भुगतान करने व स्कूलों में उनके उत्पीड़न पर रोक लगाने आदि मांगों पर लिखित निर्देश जारी करने को कहा इस पर संयुक्त निदेशक जे.पी.काला ने कहा कि पूर्व में सभी दिशा निर्देश दिए जा चुके है किंतु भोजन माताओ की मांग पर ये दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे । इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि आज धरना हम लोग आंदोलन को स्थगित कर रहे हैं और आने वाले समय में यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो आंदोलन फिर से शुरू कर दिया जाएगा । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कल माननीय मुख्यमंत्री जी से मांगों के संदर्भ में वार्ता हो चुकी है जिस पर उनके द्वारा सकारात्मक वार्ता कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिसमें भोजन माताओ को निकालने का जो आदेश है उसको वापस लेना ,मानदेय में वृद्धि करना सभी भोजन माता को सामाजिक सुरक्षा देना ग्रेजुएट का लाभ इत्यादि मांगों को लेकर उन्होंने आज धरना दे रहे भोजन माताओ को मुख्यमंत्री से वार्ता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने संबंधी अधिकारीयो को निर्देशित किया गया है ।जिस पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया और आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की और कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर यूनियन की महामंत्री मोनिका ने कहा कि वह अनुशासित तरीके से अपने आंदोलन को चला रहे थे और जरूरत पड़ी तो हम आंदोलन को तेज करेंगे और आने वाले लोकसभा के चुनाव में इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा उन्होंने कहा कि भोजन माताएं 3000 रु में का कार्य करती है जो की बहुत कम है इसलिए उनसे अन्य कार्य न करवाया जाए भोजन माताओ माताओं को न निकाला जाए और जो शासनादेश जारी किया गया है उनको निकालने का शासनादेश वापस लिया जाए । इस अवसर पर सीटू के जिला सचिव मामचंद सहित रोशनी, कमल गुरुंग , रजनी रावत ,इंदु रावत , प्रेमा , मीना नेगी , सुनीता देवी , प्रमिला भंडारी , शांति देवी , बबली देवी , अनिता ,पूनम देवी, निशा ,सुचिता , बसंती , संगीत आदि बड़ी संख्या में भोजन माताएं उपस्थित थी



