*अभियुक्त को वर्ष 2010 में अवैध रूप से सट्टे के कारोबार में लिप्त रहने पर दून पुलिस ने किया था गिरफ्तार*
*मा0 न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित करने के उपरांत अभियुक्त न्यायालय में पेश न होकर लगातार चल रहा था फरार*
*अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को मफरूर किया गया था घोषित*
*कोतवाली कैंट*
फ़रार/ वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ़्तारी तथा मा0 न्यायालय से प्राप्त वारेंटो की तामीली हेतु SSP देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए है। उक्त आदेशों के अनुपालन में कैंट पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2010 से फ़रार चल रहे अभियुक्त राम कुमार पुत्र चन्द्रमा शाह को मुखबिर की सूचना पर आज दिनाँक 05/03/2024 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को वर्ष 2010 अवैध रूप से सट्टे का कारोबार करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसके विरुद्ध कोतवाली कैंट में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमे वर्ष 2010 में अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था। अभियुक्त तब से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जनवरी 2024 में मफरुर घोषित किया गया था।
*नाम नाम व पता अभियुक्त*
1- राम कुमार पुत्र चन्द्रमा शाह निवासी खैरा आजम विहार हाल पता – चुंगी कौलागढ, थाना कैंट, देहरादून, उम्र 35 वर्ष
*पुलिस टीम*
(1) अपर उ0नि0 रमेश चन्द्र जोशी
(2) कानि0 375 बारू सिंह