9.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeअपराधसहस्त्रधारा रोड पर हुई फायरिंग की घटना का दून पुलिस ने किया...

सहस्त्रधारा रोड पर हुई फायरिंग की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा





*घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तो को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार*

*अभियुक्त गणों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी तमंचा मय खोखा कारतूस को किया बरामद*

*चुनाव में चंदे को लेकर हुई आपसी रंजीश के चलते अभियुक्त गणों द्वारा की गई थी फायरिंग की घटना*

*घटना में अभियुक्तो द्वारा प्रयुक्त 03 मोटर साईकिलो को किया सीज*

*थाना रायपुर*

*घटना का विवरण* – दिनांक 06.03.2024 को वादी श्री मोहित विसला पुत्र सतबीर सिंह निवासी ग्राम जमाला थाना असान्ध जिला करनाल हरियाणा द्वारा थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 06.03.2024 को शाम के समय संगम चौहान व कुछ अज्ञात लडकों के द्वारा शिकायतकर्ता के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर अभियुक्त गणों के विरूद्ध धारा 307 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना का शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त आदेश के क्रम में अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग 02 टीमें गठित कर रवाना की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटैज का निरीक्षण किया गया एवं आस-पास के लोगों से पूछताछ की गयी । जिससे जानकारी मिली कि वादी मोहित विसला की मंगेतर सोनाली राणा करनपुर में साइबर कैफे की दुकान है। संगम चौहान का पूर्व में वादी की मंगेतर से कालेज के चुनाव के लिए चन्दा मांगने को लेकर झगडा हुआ था। दिनांक 29/07/2023 को संगम चौहान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वादी की मंगेतर की दुकान में जाकर वादी की मंगेतर से मारपीट, गाली गलौच की गयी थी, जिस सम्बन्ध में वादी की मंगेतर द्वारा संगम चौहान व उसके दोस्तों के विरूद्ध थाना डालनवाला देहरादून में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। तभी से संगम चौहान वादी मोहित व उसकी मंगेतर सोनाली से रंजीश रखने लगा था।

दिनांक 06/03/2024 को वादी मोहित बिसला को स0धारा रोड स्थित चिकन शाप की दुकान में खडा देखकर संगम चौहान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वादी मोहित बिसला के ऊपर जान से मारने की नियत से हमला कर वादी के ऊपर देशी तमंचे से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गण 1-विशाल पुत्र सोकीन पाल निवासी ग्राम विसालपुर तहसील नकुड थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष व 2-संगम चौहान पुत्र सुनील चौहान निवासी ग्राम इस्लामाबाद तहसील नगीना थाना बडापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष को दिनांक 07.03.2024 को पालटेक्निक रोड धर्मकाटें के पास से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त गणों की निशानदेही पर एक देशी तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किये गये। घटनास्थल से अभियुक्त गणों की 03 मोटर साईकिल को कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त गणों को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।

*नाम पता अभियुक्त गण*

1-विशाल पुत्र सोकीन पाल निवासी ग्राम विसालपुर तहसील नकुड थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष
2-संगम चौहान पुत्र सुनील चौहान निवासी ग्राम इस्लामाबाद तहसील नगीना थाना बडापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*
1-घटना में प्रयुक्त एक देशी तमंचा 315 बोर
2-एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
3-एक खोखा कारतूस
4-वा0सं0 UK07AM-4669 मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर
5-वा0सं0 UK07DX-2850 मो0सा0
6-वा0सं0 DL3SBS-4244 मो0 सा0 यामहा R1

*पुलिस टीम*—
1- उ0नि0 कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर देहरादून
2- उ0नि0 गुमान सिंह नेगी व0उ0निरी0 थाना रायपुर देहरादून
3-उ0नि0 मनोज भट्ट थाना रायपुर देहरादून
4-उ0नि0 रविन्द्र सिंह नेगी
5-उ0नि0 संजय रावत
6-हे0का0 दीपप्रकाश
7-कानि0 सौरभ वालिया
8-कानि0 हिमांशु कुमार
9-कानि0 मनोज कुमार
10-कानि0 अजय कुमार
11-कानि0 विनोद कुमार





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments