29.1 C
Dehradun
Thursday, March 13, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंडटिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने धौलाश एरिया में...

टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने धौलाश एरिया में जनसंपर्क किया

* टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने सहसपुर विधान सभा के साईं लोक कॉलोनी, झिंवरहेड़ी , भुड्डी ,गणेशपुर, रतनपुर , मल्हान, नया गांव , फुलसनी,नंदाफर्म,जामुनवाला, गुजराडा,करणपुर ,आमवाला , दयानगरी,शिवपुरी,हरियावाला एवं चौकी धौलाश एरिया में जनसंपर्क किया। बॉबी पंवार ने धौलाश के रामलीला ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित किया। बॉबी पंवार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम उत्तराखंड को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे हैं ,जल- जंगल- जमीन के सरंक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं, उत्तराखंड के युवाओं के सुरक्षित भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं, रोजगार और पलायन की लड़ाई लड़ रहे हैं, बहन- बेटियों की अस्मिता की लड़ाई लड़ रहे हैं। और इस लड़ाई में दून घाटी से लेकर यमूनाघाटी , रंवाई ,जौनपुर- जौनसार और गढ़वाल की जनता का हमें भरपूर समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है और हम इस लड़ाई को अवश्य ही जीत रहे हैं। बॉबी पंवार ने धौलाश में उपस्थित जनता से भी सहयोग एवं समर्थन करने की बात कही और विश्वास दिलाया कि वह आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। बॉबी पंवार के साथ पूर्व सैनिक महावीर सिंह राणा,जगमोहन सिंह , राहुल नैनवाल,गजेंद्र ,वीरेंद्र ,गोपाल , भरत सिंह,शैलेंद्र दानू,सरिता नेगी सहित कई समर्थक उपस्थित थे। बॉबी पंवार को समर्थन देने आज कई महिलाएं नेशविला रोड़ पर उनके चुनावी कार्यालय भी पहुंची जिनमें सेवानिवृत शिक्षिका एवं समाजेवी उत्तरा पंत बहुगुणा, केंद्रीय महामंत्री मीनाक्षी घलडियाल,नैना लखेड़ा,उषा रमोला,सरोज रावत शामिल थीं जिन्होंने कहा कि हम बॉबी के लिए क्षेत्रभ्रमण कर उनके लिए वोट की अपील करने जनता के बीच जाएंगें।*

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments