6.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंडटिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थकों ने ऐतिहासिक...

टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थकों ने ऐतिहासिक बाइक रैली निकाली





टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थकों ने ऐतिहासिक बाइक रैली निकाली । बाइक रैली सुबह 11 बजे परेड ग्राउंड देहरादून से शुरू हुई । बाइक रैली में हजारों की संख्या में युवा पहुंचे। बॉबी पंवार के समर्थन में युवाओं की हजारों बाईकों का काफिला परेड ग्राउंड से शुरू होते हुए सर्वे चोक , सहस्त्रधार रोड, आईटी पार्क , कैनाल रोड़, दिलाराम चोक, घंटाघर , चकराता रोड से प्रेमनगर , सेलाकुई,सहसपुर, हरबटपुर , विकासनगर तक हजारों बाईकों का काफिला साथ रहा। बॉबी पंवार कार पर सवार होते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए हजारों समर्थकों से घिरे हुए चल रहे थे। समर्थकों का उत्साह सातवें आसमान पर था। विकास नगर पहुंचने से पहले अनेकों स्थानों पर युवा जुड़ते चले गए और देखते ही देखते समर्थकों की संख्या विकासनगर में 20 हजार को छूं गई। विकास नगर की सड़कें खचाखच भरी रही । लगभग 1 किलोमीटर लंबा बाईकों का काफिला विकासनगर के इतिहास में पहली बार देखने को मिला। विकास नगर में उमड़े युवाओं के हुजूम एवं उनके मध्य घिरे बॉबी पंवार का लोगों ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया । बॉबी पंवार ने रामलीला मैदान,डाकपत्थर रोड पर जनसभा को भी संबोधित किया। बॉबी पंवार की जनसभा में उम्मीद से अधिक भीड़ जुट गई एवं व्यवस्थाएं कम पड़ गई। खचाखच भरे मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए बॉबी पंवार ने कहा मैं तो गरीब परिवार से निकला हुआ बेटा हूं मैं तो परीक्षा की तैयारी कर रहा था लेकिन भ्रष्ट सिस्टम के कारण मैं आपके बीच हूं। जिस प्रकार से सरकार ने सड़कों पर लाठी डंडों से मारते हुए सलाखों के पीछे डाला मगर लोकतांत्रिक देश में सरकार की तमाम कोशिशें हजारों युवाओं को नहीं रोक पाई। बॉबी पंवार ने कहा हमने 100 से अधिक लोगों को सलाखों के पीछे डलवाया , नकल विरोधी कानून आना आज हमारे संघर्ष का परिणाम है। आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, आज चपड़ासी से लेकर एसडीएम तक फर्जी तरीके से लग रहे हैं किंतु सरकार मौन है। बॉबी पंवार ने कहा कि वह भष्ट्राचार , रोजगार ,पलायन,मूल निवास, भू कानून, वन रैंक वन पेंशन, अग्निवीर योजना , पुरानी पेंशन बहाली, चिकित्सा ,स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं और दून घाटी से लेकर यमुनाघाटी, जौनपुर ,जौनसार तक जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है ।बॉबी पंवार ने जनसभा को संबोधित करते हुए सहयोग,समर्थन मांगा और कहा कि आपका जो सहयोग मुझे मिल रहा है निश्चित रूप से आपका मत भी हमें मिलेगा तो टिहरी लोकसभा की जनसमस्याओं को देश की संसद में उठाया जाएगा। बॉबी पंवार के साथ मंच पर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र कुकरेती, पंकज व्यास ,गणेश काला,देवेंद्र कंडवाल, राज्य आंदोलनकारी मनोज ध्यानी, किसान नेता भोपाल चौधरी,रिटायर्ड डीएफओ भूपेंद्र सिंह नेगी,रिटायर्ड रेंजर मायाराम ममगई, हाकम सिंह चौहान,पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी चमन सिंह राठौर,राकेश डबास ,श्री गोपाल सिंह राणा,प्रताप सिंह रावत,श्याम दत्त डोभाल जी,प्रताप सिंह चौहान,हुकम सिंह स्याना,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख श्याम सिंह राणा सहित बॉबी टीम के राम कंडवाल, सुरेश सिंह,सुशील कैंतुरा,भूपेंद्र कोरंगा, बिट्टू वर्मा,विशाल चौहान, संजय चौहान,नवीन चौहान,सुनील चौहान,सहित कई लोग मौजूद रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments