13.3 C
Dehradun
Tuesday, December 23, 2025


Homeउत्तराखंडशनिवार को पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड लॉयर्स व देहरादून H के...
spot_img

शनिवार को पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड लॉयर्स व देहरादून H के मध्य खेला गया

तनुष क्रिकेट अकादमी शिमला बायपास में चल रहे एडवोकेट प्रीमियर लीग में शनिवार को पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड लॉयर्स व देहरादून H के मध्य खेला गया उत्तराखंड लॉयर्स ने पहले बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 20 अप्रैल में 143 रन बनाएं वही जवाब में देहरादून H 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था जिसमें अनिरुद्ध चौहान ने 73 रनों की पारी खेली वही दूसरा क्वार्टर फाइनल देहरादून लॉयर्स व विकासनगर के मध्य खेला गया जिसमें देहरादून लॉयर्स ने पहले बल्लेबाजी करते शशांक चौधरी के 133 रनों की पारी की बदौलत विकास नगर को 228 रन का लक्ष्य दिया जवाब में विकास नगर की टीम मात्र 128 रन पर ऑल आउट हो गई इस मौके पर आयोजन कमेटी के सदस्य अधिवक्ता अजय बिष्ट धीरज प्रसाद जोशी सूरज कोहली शशांक चौधरी आदि लोग मौजूद थे



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments