14 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडनिर्वतमान मेयर एवं निर्वतमान पार्षदों की उपस्थिति में बैठक सम्पन हुई

निर्वतमान मेयर एवं निर्वतमान पार्षदों की उपस्थिति में बैठक सम्पन हुई





भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में आगामी नगर निगम चुनाव के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक महानगर में निवास करनें वाले सभी सांसद गण विधायक गण निर्वतमान मेयर एवं निर्वतमान पार्षदों की उपस्थिति में बैठक सम्पन हुई बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल नें की तथा बैठक का संचालन सुरेन्द्र राणा द्वारा किया गया ।
बैठक में नगर निगम के चुनावों की रणनीति पर चर्चा करते हुये राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल जी नें कहा की नगर निकाय के चुनाव शीघ्र अति शीघ्र होने वाले हैं इसके लिए पार्टी के हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की तैयारी निश्चित रूप से है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नंे कहा है कि जातिगत समीकरण के आधार पर कोई चुनाव नहीं लडा जा सकता। प्रधानमंत्री नें कहा है कि भारत वर्ष मंे चार जातियों के आधार पर ही कार्य किया जाता है जिसमें की युवा, महिला, गरीब एवं किसानों यही चार जाति है देश इन्ही के आधार पर कार्य करता है।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल नें कहा की नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव लडनें की दावेदरी कर सकता है क्योकि भाजपा एक बहुत बडा पारिवारीक संगठन है सभी कार्यकर्ताओं को समान अधिकार है और दावेदारी वही कार्यकर्ता करे जो संगठन पर निष्ठा एवं समर्पित भाव से विश्वास करता हो क्योंकि संगठन का निर्णय अन्तिम निर्णय होगा उसी पर सभी को कार्य करना होगा। पार्टी प्रत्याशी कमल का फूल होगा कमल के फूल को अपना प्रत्याशी मानकर आप सभी को संगठन में कार्य करना है। आगामी आने वाले 2 से 4 दिन के अन्दर अपने-अपने वार्डों के मतदाता सूची का अवलोकन करके वोट बनाने का कार्य एवं निष्क्रीय वोटों को कटवानें का कार्य अति शीघ्रता के साथ करनें की आवश्यकता है। हम सभी कार्यकर्ताओं का इसी पर अपना ध्यान आकर्षित करना है। वार्ड के पार्षदों की दावेदारी के आवेदन पत्र इसके बाद ही स्वीकार किए जायेगे।
महानगर की बैठक में राज्यसभा सांसद नरेश बसंल, मूसरी विधायक/कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी राजपुर विधायक खजान दास, कैन्ट विधायक सविता कपूर, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गोयल, दायित्वधारी विनोद उनियाल, मधू भट्ट, एवं महानगर एवं मण्डल के समस्त पदाधिकारीगण व पार्षद गणों की गरीमामई उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments