श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि उनकी समिति पीछले कई वर्षों से पेडो को ट्री गार्ड से मुक्त करना व जहां भी पेड़ों के तने को सिमेन्ट से दबाया गया है वहां से सिमेन्ट की खुदाई करके उनकी सांसें उखड़ने से पहले उन्हें आजाद करने का रचनात्मक कार्य समिति द्वारा किया जा रहा है ,अब तक समिति द्वारा सैकड़ों पेड़ों को संरक्षित किया गया है, इस दौरान उन्होंने देखा कि बहुत से पेड़ कई वर्षों से लगातार ट्री गार्ड में फंसे होने की वजह से कुपोषित होकर सड गये है, कई पेड़ों में दीमक लग गई है, जिन्हें चिन्हित कर अगले सप्ताह में उनका समिति द्वारा ट्रिटमेंट किया जायेगा, इस सेवा कार्य में अब क्षेत्र वासियों का भी सहयोग मिल रहा है जिसमें आज विजय पार्क में चार पेड़ों को ट्री गार्ड से मुक्त कराया गया जिसमें संस्था के संजीव गुप्ता, हेमराज अरोड़ा, गौरव जैन, आयुष जैन, कृतिका राणा अनुष्का राणा व क्षेत्रीय समाजसेवी मुकेश शर्मा जी का सहयोग प्राप्त हुआ