कपड़ा कमेटी देहरादून द्वारा, अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए, M. K. P. Inter college की 100 बालिकाओं को uniform का कपड़ा प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कपड़ा कमेटी के सदस्यों का स्वागत किया और धन्यवाद दिया. कपड़ा कमेटी के प्रधान प्रवीण जैन और सचिव अंशुमन गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित कर अच्छी परसेंटेज लाने पर आशीर्वाद दिया और भविष्य में भी उन्हें प्रोत्साहित करने का आश्वासन भी दिया, उपस्थित वरिष्ट सदस्य- कोषाध्यक्ष इंद्र भाटिया, संरक्षक विजय गुप्ता, रमेश चांदनl, I.D. सिंह, सुकुमार जैन, आलोक गुप्ता, प्रवीण वासन, देवेन्द्र गोयल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे