थाना सहसपुर का हिस्ट्रीशीटर 150 ग्रा0 अवैध चरस के साथ आया दून पुलिस की गिरफ्त में।
अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी पंजीकृत हैं आधा दर्जन से अधिक अभियोग, एनडीपीएस तथा गुडां एक्ट में पूर्व मे भी कई बार जा चुका है जेल।
मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 के विजन को सार्थक सिद्ध करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में थाना सहसपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19-07-2024 को चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को दर्रारेट चैक पोस्ट के पास संदिग्धता के आधार पर रोककर चैक किया गया तो उसके कब्जे से 150 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहसपुर पर धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त थाना सहसपुर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसे पूर्व में भी पुलिस द्वारा कईं बार नशा तस्करी व अन्य अभियोगो मे जेल भेजा जा चुका है ।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1- वहीद पुत्र मौ0 हसन निवासी बडा रामपुर थाना सहसपुर, जनपद देहरादून उम्र 37 वर्ष
बरामदगी
(1) अवैध चरस = 150 ग्राम
(2) 01 मो0सा0 सुपर स्प्लेण्डर (बिना नं0 प्लेट)
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0-122/2013 धारा 8/20 NDPS ACT
2- मु0अ0सं0-90/2015 धारा 8/21 NDPS ACT
3- मु0अ0सं0-77/2016 धारा 379/411 IPC
4- मु0अ0सं0-186/2017 धारा 8/21 NDPS ACT
5- मु0अ0सं0-10/2018 धारा 8/20 NDPS ACT
6- मु0अ0सं0-369/2018 धारा 8/21/60 NDPS ACT
7- वाद सं0 62/2018 धारा 3(1) गुण्डा अधि0
8- मु0अ0सं0-312/2020 धारा 8/20 NDPS ACT
9- मु0अ0सं0-18/2024 धारा 8/21 NDPS ACT
10- मु0अ0सं0-214/2024 धारा 8/20 NDPS ACT
पुलिस टीम
(1) उ0नि0 सतेन्द्र भाटी, चौकी प्रभारी धर्मावाला, थाना सहसपुर, देहरादून
(2) अ0उ0नि0 अरविन्द कुमार
(3) कानि0 1428 संदीप कुमार