शिक्षामित्रों के मानदेय को ससमय दिलवाने हेतु किया आग्रह
सुलतानपुर-आदर्श शिक्षामित्र संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता से मुलाकात की। संगठन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि प्रत्येक माह ग्रान्ट आ जाने के बाद भी शिक्षामित्रो के मानदेय भुगतान मे देरी होती है।सरकार द्वारा एक तो अल्प मानदेय मिलता है उस पर भी विभागीय लापरवाही के कारण समय से मानदेय न मिल पाने से शिक्षामित्रों के सामने अनेक समस्याएँ खड़ी हो जाती हैं,उन समस्याओं को महसूस करने की आपसे मार्मिक अपील प्रतिनिधि मंडल कर रहा है।तथा कई शिक्षामित्रो का मानदेय अवरूद्ध है। स्पष्टीकरण देने के बाद भी उनके रूके हुए मानदेय का भुगतान अभी तक नही हुआ है। संगठन ने कहा कि यदि शीघ्र मानदेय का भुगतान नही हुआ तो आगामी 12.08.2024 को जनपद के सभी शिक्षामित्रों द्वारा बीएसए कार्यालय का घेराव किया जायेगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।प्रतिनिधिमंडल मे जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा,अखिलेश तिवारी जिला वरिष्ठ सलाहकार/ ब्लाक अध्यक्ष दूबेपुर,जिला महामन्त्री प्रदीप यादव मौजूद रहे। आज प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाक़ात से सम्बंधित कार्यक्रम की जानकारी सुतीक्षण तिवारी मीडिया प्रभारी ने दी है।