16.3 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024


Homeअपराधनौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले अभियुक्त को...

नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार





अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी के कई अभियोग है पंजीकृत

थाना वसंत विहार

थाना वसंत विहार पर वादी शुभम पुत्र स्वo मुकेश राणा, निवासी तपोवन लाडपुर रायपुर देहरादून द्वारा तहरीर दी की उनके साथ नीरज धामा व उसकी पत्नी आयुषी लोधी द्वारा नौकरी देने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी की गई है। प्राप्त तहरीर पर थाना वसंत विहार में मुoअo संo 162/23 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत किया गया ।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष वसंत विहार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर अभियोग में धारा 467/ 120 (B)आईपीसी की बढ़ोतरी की गई एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए, परंतु अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण लगातार घर से फरार था, जिस पर माo न्यायालय से एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर थानाध्यक्ष थाना बसंत बिहार द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक 26 अगस्त 24 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नीरज धामा को अंबीवाला पर्बल रोड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त लोन रिकवरी कंपनी में कार्य करता है ओर उसके द्वारा सीधे-साधे लोगों को नौकरी दिलाने एवं बैक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लेकर उनसे धोखाधड़ी की जाती है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध धोखाधड़ी के कई अभियोग अलग-अलग थानों में पंजीकृत है।

नाम पता अभियुक्त
नीरज धामा पुत्र रमेश, निवासी 76 अंबी वाला थाना वसंत विहार देहरादून, उम्र 30 वर्ष

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
(1) – मुoअoसंo- 162/23, धारा 420/ 467 /120 (बी) आईपीसी
(2) – मुoअoसंo- 50/ 23,धारा 420/ 506 आईपीसी
(3) – मुoअoसंo- 102/ 24,धारा 420/ 120(B)/ 504/ 506 आईपीसी चालानी थाना प्रेमनगर
(4) – मुoअoसंo- 338/23, धारा 406 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली पटेलनगर

पुलिस टीम
(1) – अoउ oनिo नवीन सिंह
(2) – हेoकाo डबर सिंह
(3) – काo विपेश





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments