13.2 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024


Homeउत्तराखंडदून पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज

दून पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज





लावारिस मृतका के शव का पूरे हिन्दु संस्कारो के साथ किया अन्तिम संस्कार।
कोतवाली डोईवाला
दिनांक 17-09-2024 को थाना डोईवाला पर कोतवाली नगर देहरादून से सूचना प्राप्त हुयी कि दून अस्पताल से कोतवाली नगर देहरादून पर एक डैथ मैमो लावारिस महिला उम्र-45 वर्ष का प्राप्त हुआ। उक्त महिला को 108 के माध्यम से डोईवाला अस्पताल से दून चिकित्सालय मे दिनांक 01/9/24 को लाया गया था, जिसकी दौराने उपचार दिनांक 16/09/24 को मृत्यु हो गयी।  उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला से उक्त सम्बन्ध मे आवश्यक/पंचायतनामा कार्यवाही हेतु पर्याप्त पुलिस भेजा गया। शव की शिनाख्त हेतु शव को नियमानुसार निर्धारित समयावधि (72 घंटे) के लिए दून अस्पताल की मोर्चरी मे रखा गया। मृतका की शिनाख्त हेतु थाना स्तर पर विभिन्न संसाधनो के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, परन्तु मृतका के संबंध में कोई लाभप्रद सूचना प्राप्त नहीं हो पाई, जिससे उपरोक्त अज्ञात महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई।
  निर्धारित समयावधि व्यतीत होने पर उपरोक्त अज्ञात लावारिस महिला के शव की शिनाख्त नहीं होने पर डोईवाला पुलिस द्वारा अज्ञात महिला के शव का पूर्ण हिंदू विधि विधान के साथ लक्खीबाग शमशान घाट देहरादून में अंतिम संस्कार किया गया।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments