Homeउत्तराखंडदिवंगत पत्रकार दिनेश जुयाल को याद कर अर्पित की श्रद्धांजलि

दिवंगत पत्रकार दिनेश जुयाल को याद कर अर्पित की श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल का असमय जाना बेहद दुखद- सूर्यकांत धस्माना
देहरादून : उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक हिंदुस्तान व अमर उजाला के संपादक रहे श्री दिनेश जुयाल के निधन से प्रदेश व देश ने एक पत्रकार साहित्यकार व स्वतंत्र चिंतक को खो दिया है , यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दिवंगत पत्रकार दिनेश जुयाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही। अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री धस्माना ने कहा कि दिनेश जी बहुत ही मृदु भाषी व सरल व्यक्ति थे और अवकाश प्राप्त करने के बाद भी पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके असमय निधन से उनके परिवार को तो अपूरणीय क्षति हुई ही है साथ ही प्रदेश व देश ने भी एक निर्भीक निष्पक्ष पत्रकार खो दिया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments