23.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeअपराधदेहरादून: प्रेमनगर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में गोकशी का इनामी...

देहरादून: प्रेमनगर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में गोकशी का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार





 

संवादाता : विनय उनियाल,

देहरादून-: कल शनिवार देर रात प्रेमनगर पुलिस व एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने अभियुक्त का पीछा करते हुए आज तड़के सुबह सहसपुर पुलिस के साथ जॉइंट आपरेशन में बदमाश को सहसपुर के पास निर्माणधीन फ्लाईओवर में हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश की फायरिंग के जवाबी कार्यवाही में बदमाश घायल हुआ जिसे पुलिस द्वारा सहसपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अभियुक्त गौकशी का 10 हज़ार का ईनामी अभियुक्त है।

कल शनिवार को प्रेमनगर अंतर्गत झाझरा चौकी पुलिस द्वारा चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी। सिंहनीवाला में चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई व अपनी गाड़ी सहसपुर की तरफ मोड़ दी गयी। झाझरा चौकी द्वारा कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी जिसके बाद सभी चेक पोस्ट व आउट पोस्ट को चेकिंग हेतु अलर्ट हो गयी। इस दौरान सहसपुर पुलिस भी तुरंत एक्टिव हुई व सहसपुर की तरफ से अभियुक्त की घेराबंदी की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा अभियुक्त का पीछा करने के दौरान शेरपुर में निर्माणाधीन हाईवे के पास सहसपुर व प्रेमनगर पुलिस की बदमाश के बीच फायरिंग हुई। जिसमें पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश को गोली लगी। पुलिस द्वारा घायल बदमाश को सहसपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखे बरामद किये है।

वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा अपनी टीम को अभियुक्त की घेराबंदी को लगातार निर्देशित किया गया था व तड़के सुबह ही मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश युसुफ पुत्र युनूस निवासी खेडी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार प्रेमनगर थाने में 10 हज़ार का ईनामी वांछित था,जिसके विरुद्ध गोकशी करने पर थाना प्रेमनगर में धारा 5/11(1) उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 पंजीकृत है। बदमाश लंबे समय से गोकशी के अपराध में लिप्त रहा है।

अजय सिंह द्वारा घटना के बाद तड़के सुबह ही अस्पताल जाकर घायल बदमाश की स्थिति की जानकारी ली।





spot_img

Most Popular

Recent Comments