14 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडबाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली अपने शीतकालीन प्रवास हेतु गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर...

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली अपने शीतकालीन प्रवास हेतु गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची





संवादाता : विनय उनियाल,

भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से सेना के बैंड के भक्तिमय धुनों तथा स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ समारोह पूर्वक आज दोपहर बाद शीतकाल गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंच गयी है।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा पंचमुखी डोली का भव्य स्वागत किया गया। आज के दिन ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ जी की डोली के दर्शन किये।

बीते रविवार 03 नवम्बर को श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद हुए थे। कल बीते सोमवार 04 नवम्बर को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली रामपुर से प्रस्थान कर सांयकाल श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची।

आज भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रातः 9 बजे श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान हुई।
श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचने पर बाबा केदारनाथ की डोली का भव्य स्वागत हुआ।
आज से बाबा केदारनाथ की शीतकालीन पूजा ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में प्रारम्भ हो गयी है।

 





spot_img

Most Popular

Recent Comments