17.2 C
Dehradun
Wednesday, December 11, 2024


Homeउत्तराखंडदून नागरिक मंच के द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा...

दून नागरिक मंच के द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा हेतु कैंडल मार्च गांधी पार्क से घंटाघर तक निकला गया





दून नागरिक मंच के द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा हेतु कैंडल मार्च गांधी पार्क से घंटाघर तक निकल गया जिसमें एक विस्तृत संदेश देने का विचार मन में लेकर सैकड़ो देहरादून वासियो ने कैंडल मार्च में उपस्थित देकर यह बताना चाहते थे । की बांग्लादेश में जिस प्रकार से अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों को कुचला जा रहा है । नागरिको के धार्मिक मान बिंदुओं को कुचला जा रहा है महिलाओं के साथ अभद्रता, बलात्कार, देवस्थानों को तोड़ा जा रहा है यह पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। लेकिन आज उन में अन्य बड़े मानव अधिकार संगठन मौन है। यह चिंता सबसे बड़ी है कि आज विश्व को जहां शांति की व्यवस्था बनानी है वह एक छोटा सा बांग्लादेशइस प्रकार मानवाधिकारों का हनन कर रहा है। जिस देश पर कट्टरपंथी इस्लामी ताकते अपनी दमन प्रक्रिया से सामान्य नागरिकों को शोषण कर उनका मत्तांतरण करवाने में प्रयासरत हैं।
कहीं ना कहीं पूरे विश्व को इस और देखना होगा और शक्ति के आधार पर ऐसी कट्टरपंथी बेलगाम ताकतो को समझाना होगा जो मानव अधिकारों को कुचलना पर लगी हुई है आज कैंडल मार्च संकेत है जिसमें 10 दिसंबर को होने वाले आक्रोश मार्च मे अभूतपूर्व संख्या के साथ मानव अधिकारों की रक्षा के लिए समाज रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड में एकत्रित होगा और देहरादून की सड़कों पर मार्च कर मानव अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयत्न करेगा और
मौके पर समाज के कई सम्मानित संभ्रांत नागरिक, व्यापारी व सामाजिक संस्थाओं के लोग इस कैंडल मार्च में उपस्थित रहे





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments