डी ए वी पी जी कॉलेज द्वारा अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन सोशल बलूनी स्कूल में किया गया, प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्सोशल बलूनी स्कूल के प्राचार्य पंकज नौडियाल , खेल महासचिव डॉ जसविंदर सिंह गोगी, एच एन बी यू गढ़वाल विश्वविद्यालय के गेम्स निदेशक मोहित बिष्ट ने किया। प्रतियोगिता में चार महाविद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग किया। शुरुवात में बी एस एम कॉलेज को 57 किलोग्राम एवं 61 किलोग्राम मैच में 10 अंक क्रमशः प्राप्त हुए। बिरला कैंपस को को 30 अंक प्राप्त हुए, एस जी आर आर को 10 अंक मिले।
डी ए वी महाविद्यालय के नादर अली ने 70 किलोग्राम प्रतियोगिता जीती,हिमांशु ने 74 किलो की श्रेणी में जीत हासिल की, पवन और पीयूष ने 97 एवं 125 किलो शश्रेणी में जीत दर्ज की। डी ए वी पी जी कॉलेज ने 40 अंक हासिल करके प्रतियोगिता को जीतने का काम किया और 4 गोल्ड अपने नाम किए। पुरस्कार वितरण खेल महासचिव डॉ जसविंदर सिंह गोगी एवं सोशल बलूनी स्कूल के प्राचार्य पंकज नौडियाल ने किया, प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं बधाई दी। पुरस्कार वितरण में विश्वविद्यालय ऑब्ज़र्वर मोहित बिष्ट अनिल पाल, , डॉ शिखा नागलिया, डॉ ज्योति सेनगर ,डॉ प्रतिमा सिंह, डॉ हरप्रीत कौर , दिनेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे।