देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जहां देश के लोगों में आक्रोश है वही इस घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। आतंकियों ने बेकसूर सैलानियों से उनके धर्म पूछ पूछ कर उन्हें अपना निशाना बनाया, उन्होंने कहा कि इंसानियत को तार तार करने वाली यह घटना है।
इस दौरान डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता के बैचमेट कमांडो दिनेश सिंह कठैत (इंडियन नेवी से सेनि) ने भी आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि वे भी आतंकवादियों के खिलाफ कई ऑपरेशन का हिस्सा रह चुकें हैं। छात्रों के साथ उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए।
इस मौके पर डीडीए की उपनिदेशक दिव्या गुप्ता के अलावा स्टाफ, फेकल्टी, फॉउंडेशन कोर्स प्रथम पग के छात्र आदि उपस्थित रहे।
बता दें कि जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को 28 लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इसमें दो विदेशी सैलानियों समेत कुल 26 पर्यटक हैं। दो स्थानीय भी मारे गए हैं। कई पर्यटक घायल हैं। यह वारदात मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई। आधुनिक हथियारों से लैस आतंकी पहलगाम से छह किलोमीटर दूर बैसरन पहुंचे थे।