देहरादून। शासकीय आवास पर माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा से सौजन्य भेंट हुई। इस अवसर पर उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को मिली ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
बैठक के दौरान राज्य में सड़क मार्गों की स्थिति एवं सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री टम्टा ने क्षेत्रीय विकास हेतु आवश्यक सड़क परियोजनाओं को प्राथमिकता से आगे बढ़ाने पर जोर दिया और केंद्र सरकार से हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
भविष्य में ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में बेहतर सड़क संपर्क की दिशा में ठोस प्रयास किए जाने की बात कही गई, ताकि विकास योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच सके।