घर से गणेश नहीं, गधा निकलता है” — समाजवादी पार्टी के शादाब का विवादित बयान, सीएम योगी ने दिया करारा पलटवार
उत्तर प्रदेश की राजनीति में शब्दों की जंग एक बार फिर तेज़ हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता अकल शादाब ने एक विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा, “योगी के घर से गणेश नहीं, गधा निकलता है।” इस बयान के बाद सियासी हलकों में बवाल मच गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जनता अब ऐसे मानसिक दिवालियापन से भलीभांति परिचित है, और 2027 में भी इन्हें जवाब मिलेगा।”
राजनीति में मर्यादा और भाषा की गरिमा को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है।