Homeदिल्लीदुनिया को भारत का दो टूक – अपने हितों की रक्षा करेगा...

दुनिया को भारत का दो टूक – अपने हितों की रक्षा करेगा हर हाल में

अमेरिका की दादागिरी पर सख्त रुख: प्रधानमंत्री मोदी बोले – भारत न किसानों के खिलाफ समझौता करेगा, न मछुआरों के, देशहित में ही होंगे सभी फैसले

नई दिल्ली। वैश्विक मंच पर एक बार फिर भारत ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव या दादागिरी को स्वीकार नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की दादागिरी को स्पष्ट शब्दों में खारिज करते हुए कहा कि भारत अपने किसान भाइयों, मछुआरे समुदाय या देश के हितों के खिलाफ किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने चीन, ब्राज़ील और जापान के साथ मिलकर ट्रांजिशनल टैरिफ सिस्टम (टर्स) का बहिष्कार किया है। यह कदम अमेरिकी दबाव के खिलाफ वैश्विक दक्षिण देशों की एकजुटता को दर्शाता है।

गौरतलब है कि अमेरिका भारत पर रूस से तेल खरीद को लेकर लगातार दबाव बना रहा था, लेकिन भारत ने अपने हितों को सर्वोपरि रखते हुए रूस से कच्चे तेल की आपूर्ति जारी रखी। प्रधानमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “जो देश हमें उपदेश देते हैं, वही आज रूस से रिकॉर्ड मात्रा में तेल और अन्य वस्तुएं खरीद रहे हैं।”

यह बयान ऐसे समय में आया है जब वैश्विक राजनीति में दोहरे मापदंडों को लेकर भारत बार-बार अपनी स्थिति स्पष्ट करता रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के इस रुख को भारत की आत्मनिर्भर विदेश नीति और वैश्विक मंच पर दृढ़ता के रूप में देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments