18.9 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026


Homeउत्तराखंडअब कॉप्स पर मिलेंगी बेहतर और समयबद्ध सरकारी सेवाएं – सविन बंसल
spot_img

अब कॉप्स पर मिलेंगी बेहतर और समयबद्ध सरकारी सेवाएं – सविन बंसल

जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर जनपद के कॉप्स हुए हाईटेक, वितरित किए गए अत्याधुनिक उपकरण
– डिजिटल सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम

देहरादून, 25 सितंबर 2025 (सू.वि.)
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की अभिनव पहल पर देहरादून जनपद में पहली बार कॉमन सर्विस प्वाइंट्स (CSPs) यानी कॉप्स को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है। इस पहल के अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखंडों—चकराता, त्यूनी, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर, डोईवाला एवं ऋषिकेश में संचालित कॉप्स को कंप्यूटर, प्रिंटर सहित आवश्यक आईटी उपकरण प्रदान किए गए।

डिजिटल इंडिया को ग्रामीण धरातल पर उतारने की दिशा में बड़ा कदम

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लक्ष्यों को साकार करने के लिए जनपद स्तर पर कॉप्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कॉप्स को हाईटेक बनाए जाने से आम नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएं जैसे—प्रमाण पत्र, राजस्व सेवाएं, आवेदन पत्र आदि अब तेजी से और सुगमता से मिल सकेंगी।

ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ

श्री बंसल ने कहा कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शासकीय कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर लगाने से निजात मिलेगी और उन्हें गुणवत्तापूर्ण सेवाएं समयबद्ध रूप से मिल सकेंगी। इससे शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा।

प्रशिक्षण से बढ़ेगी सेवाओं की गुणवत्ता

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कॉप्स संचालकों को नई तकनीक एवं उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया जाए, ताकि वे जनता को और बेहतर सेवाएं दे सकें।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अंकुश पांडे, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री हरेंद्र कुमार, संबंधित अधिकारीगण एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए कॉप्स संचालक उपस्थित रहे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments