24.1 C
Dehradun
Monday, October 6, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंडएमडीडीए की अनूठी पहल – आपदा राहत कोष में जाएगा एक दिन...
spot_img

एमडीडीए की अनूठी पहल – आपदा राहत कोष में जाएगा एक दिन का वेतन

जनहित में मिसाल बना एमडीडीए – उत्तरकाशी व चमोली आपदा पीड़ितों की मदद को अधिकारियों ने दिया एक दिन का वेतन

देहरादून। उत्तरकाशी के धराली और चमोली जिले के थराली क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने एक सराहनीय पहल की है। जनहित को सर्वोपरि रखते हुए प्राधिकरण के सभी नियमित अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने सितंबर माह के एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि यह योगदान केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि आपदा से पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना और एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “आपदा की इस विकट घड़ी में प्रभावित परिवारों की पीड़ा हम सभी की साझा पीड़ा है। एक दिन का वेतन देना हमारे सामाजिक दायित्व का प्रतीक है।”

प्राधिकरण द्वारा एकत्रित की गई राशि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा कराई जाएगी, जिससे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री, जस्ती चादरें और अन्य जरूरी सामान पहुंचाया जा सकेगा। तिवारी ने यह भी कहा कि यह छोटा सा योगदान भी पीड़ितों को यह विश्वास दिलाने के लिए पर्याप्त है कि पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है।

एमडीडीए की इस पहल की विभिन्न सामाजिक व प्रशासनिक वर्गों में सराहना की जा रही है। यह कदम दर्शाता है कि संकट की घड़ी में सरकारी संस्थान भी जनभावनाओं से जुड़कर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकते हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments