देहरादून: ट्रांसपोर्ट नगर में अतिक्रमण पर चला एमडीडीए और नगर निगम का बुलडोजर, 20 दुकानों से हटाया गया अवैध कब्जा
देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) और नगर निगम देहरादून की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सहारनपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 से 20 दुकानों से अवैध कब्जा हटाया।
कार्रवाई के दौरान दुकानों के बाहर बनी पक्की संरचनाएं और अस्थायी कब्जे को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी जताया, लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते कार्रवाई निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई।
लंबे समय से मिल रही थीं शिकायतें
ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध अतिक्रमण को लेकर एमडीडीए और नगर निगम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों का कहना था कि दुकानों के बाहर अतिक्रमण के चलते यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी और राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर सचिव मोहन सिंह बर्निया की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्ट नगर में यह संयुक्त अभियान चलाया।
नियम विरुद्ध निर्माणों पर भी कसा शिकंजा
एमडीडीए ने शहर के अन्य क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माणों पर भी सख्त कार्रवाई की है।
धौरण रोड स्थित युग रियल एलएलपी (देवेश वयरानी) द्वारा बनाए जा रहे छह आवासीय भवनों को सील किया गया।
राजपुर रोड (आईएएस कॉलोनी निकट) में नितिन माकिन और
जमनिवाला क्षेत्र में संजेश कुमार यादव द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माणों को भी सील कर दिया गया।
इस कार्रवाई में संयुक्त सचिव गौरव चटवाल, सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत, अवर अभियंता गौरव तोमर, उमेश वर्मा, सुपरवाइजर और पुलिस बल मौजूद रहा।
एमडीडीए उपाध्यक्ष और मेयर के बयान
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा,
“शहर की खूबसूरती और विकास की मूलधारा को बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियम विरुद्ध निर्माण और अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।”
वहीं देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा,
“अवैध निर्माण और अतिक्रमण न केवल यातायात बल्कि जनजीवन और शहर की व्यवस्था को भी प्रभावित करते हैं। नगर निगम एमडीडीए के साथ मिलकर ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करता रहेगा। जनता का सहयोग ही शहर को स्मार्ट और व्यवस्थित बनाने की कुंजी है।”
भविष्य की कार्ययोजना
एमडीडीए और नगर निगम ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है कि अतिक्रमण के खिलाफ साप्ताहिक समीक्षा अभियान चलाया जाएगा।
इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर और ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जाएगा, जहां नागरिक सीधे शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार, शहर को अवैध कब्जों से मुक्त करने और व्यवस्थित विकास सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।