इस समय पूरा देश कोविड महामारी से जूझ रहा है, इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग मानवता को ताक पर रखकर जरूरी दवाइयों, इंजेक्शन व ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग मानवता की मिसाल भी पेश कर रहे हैं इसी का एक उदाहरण देहरादून निवासी वरिष्ठ समाजसेवी डॉ आनंद यादव है
जोकि पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट है साथ ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भी चलाते है, रोजाना डॉ आनंद यादव सैकड़ों लोगों को निशुल्क दवाई उपलब्ध करा रहे हैं जो दवाइयां खरीदने में सक्षम नहीं है व उन स्वयंसेवी संगठनों को भी अपनी ओर से दवाइयां मास्क सैनिटाइजर अन्य जरूरी सामान निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं जो समाज सेवा में लगे हैं, साथ ही डॉक्टर यादव मूल्य से कम दामों पर दवाई उपलब्ध कराते हैं व मरीज की हर समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।