मेयर सुनील उनियाल गामा व विधायक श खजान दास ने सर्वे चौक, रायपुर रोड से चुना भट्टा पुल तक ड्रेनेज निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया।
ज्ञातव्य हो, उक्त मार्ग बरसातों के दिनों में भारी मुसीबत लेकर आता है सड़कों पर अत्याधिक जलभराव होने से आम जनता को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस कार्य के संपूर्ण होने के बाद बरसातों में होने वाले जलभराव एवं अन्य ड्रेनेज संबंधी समस्याओं से आम जनमानस को अभूतपूर्व लाभ प्राप्त होगा। यह कार्य निक्षेप मद देहरादून (स्मार्ट सिटी से प्राप्त धनराशि) से संपूर्ण होगा जिसकी कार्यदाई संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग देहरादून है।
मौके पर ही मेयर सुनील उनियाल गामा ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य शीघ्र अति शीघ्र बरसातों से पहले संपूर्ण किया जाए जिससे की आम जनमानस को आगामी बरसातों में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर राजीव शर्मा , मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता , वरिष्ठ नेता विनय कोहली , मंडल महामंत्री राहुल लारा , मंडल महामंत्री अजय तिवारी , महेश गुप्ता ,मंडल उपाध्यक्ष सोनी रावत समेत कार्यदाई संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।