बीते दो हफ्तों से भाजपा के युवा नेता मण्डल महांमत्री दीपक अरोड़ा द्वारा राजपुर में सेवा रसोई चलाई जा रही है। जिसमें रोजाना डेढ़ सौ से अधिक जरूरतमंद परिवारों को भोजन पहुंचाया जा रहा है यह सभी युवा स्वयं इस कार्य में लगे हुए हैं ।
आज मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग द्वारा इस रसोई में युवाओं संग खाना बनाकर उन सभी का हौसला अफजाई किया गया।
दीपक अरोड़ा द्वारा बताया गया कि यह समर्पण और सेवा भाव उन्हें भाजपा संगठन द्वारा मिला है। वह रोज़ाना शिवमंदिर, मसूरी रोड से ले कर मसूरी डायवर्सन तक सड़क किनारे अपना गुजरबसर कर रहे जरूरतमंदों को यह भोजन के पैकेट वितरित करते हैं।
उन्होंने बताया कि वह अपने युवा साथियों संग इस रसोई को पूरे लॉक डाउन के दौरान चला कर सेवा कार्य करते रहेंगे।