प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने सालावाला एवं जैंतनवाला में 600 से अधिक गरीब एवं जरुरतमंद व्यक्तियों को राशन किट वितरित की।
मंत्री ने कहा कि यह समय सेवा का है और भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा ही संगठन अभियान के तहत हम लगातार सेवा कार्यो में लगे हुए हैं। हमारे कार्यकर्ता अपनी ओर से जरुरतमंदों को हरसम्भव मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय है कि कोई भी भूखा न रहे।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, पूर्व प्रधान नैन सिंह पंवार, प्रधान सागर सिंह, सविता गुरुंग, रवि वर्मा आदि उपस्थित रहे।