कैंट विधानसभा के वार्ड 43 द्रोणपुरी में संगम विहार विकास समिति द्वारा कॉलोनी में ‘नगर हवन’ का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य इस कोरोना महामारी में लोगों की सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य व कोरोना की नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति व सकारत्मक ऊर्जा के संचार हेतु था। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र का नगर शुद्धिकरण भी किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री दिनेश रावत ने कहा, इस कोरोना महामारी में बहुत से लोग विभिन्न भूमिकाएं निभा रहे है और अपनी जान जोखिम में डाल लोगो को सुरक्षित रख रहे है। इस महामारी में उपजी नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने व सकारत्मक ऊर्जा संचार के लिए इस हवन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री दिनेश रावत, संगम विहार सोसाइटी अध्यक्ष श्री सुनील बिष्ट, श्री विजय चौहान, श्री सोनू बाबू राम, श्री बी डी उनियाल, श्री एम के नाथ, श्री अनूप गोयल, श्री के सी पांडेय, श्री राजीव सागर, राम प्रसाद उपाध्याय, श्री हिम्मत सिंह भंडारी व समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।