20.2 C
Dehradun
Thursday, October 17, 2024
Homeउत्तराखंडमहिला सशक्तिकरण के लिए हर्षल फाउंडेशन का सफल प्रयासः बंसल

महिला सशक्तिकरण के लिए हर्षल फाउंडेशन का सफल प्रयासः बंसल

राष्ट्रीय समाज रत्न अवार्ड से विभूतियां सम्मानित
भीड़ देख कर दून हस्तशिल्प बाजार में महिला उद्यमियों के चेहरे खिले
देहरादून। हर्षल बाजार की ओर से आयोजित दून हस्तशिल्प बाजार के दूसरे दिन आज सभी महिला उद्यमियों में खासा उत्साह रहा। इस मौके पर राष्ट्रीय समाज रत्न अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें 54 लोगों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल मौजूद थे। बतौर विशिष्ट अतिथि विनय बंसल, आचार्य सुशांत राज, संस्था के पैटरन राजेश टंडन व कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर सुनील उनियाल गामा ने की।
कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का हर्षल फाउंडेशन की ट्रस्टी सेके्रटरी रमा गोयल ने शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसाल ने कहा कि आज हमारी सबसे बड़ी परेशानी कोरोना है और कोविड 19 का कुशल प्रबंधन हमारे प्रधानमंत्री ने किया और आज सभी प्रदेशों में कोविड कंट्रोल में आ रहा है और अब वैक्सीन भी उपलब्ध करवाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कार्यक्रम की भी सराहना की कि एक ही छत के नीचे महिलाओं के लिए बाजार का कुशल संचालन और कार्यक्रम का संचालन संस्था इसके लिए बधाई की पात्र है।
कार्यक्रम में सभी विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते कहा कि महिला उद्यमी जो यहा मौजूद है वे सभी बधाई की पात्र है वहीं संस्था की भी सराहना की जिसने इस तरह का अयोजन किया और महिला उद्यमियों को मंच प्रदान किया। इस मौके पर समाज के जुड़े लोगों को, पत्रकारों आदि को भी राष्ट्रीय समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इनमें आचार्य विपिन जोशी, नवीन सिंघल, अलकनंदा अशोक, अंकिता गुप्ता, दिनेश सी गुप्ता, डा. ओपी सिंह, हरपाल सिंह सेठी, हिमांशु परिहार, हिमांशु पुंडीर, जितेंद्र कुमार डंडोना, कल्पना अग्रवाल, क्षमा बंसल, मधु भट्ट, महिमा श्री, ममता सिंह, मनोज ध्यानी, नमन भारद्वाज, नेहा शर्मा, प्रिया गुलाटी, रश्मिी त्यागी रावत, रवि कांत, रौशन लाल, संजय गर्ग, सतीश अग्रवाल, सेवा सिंह मठारू, शोभा उनियाल गामा, अर्चना सिंघल, सुनील अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, सुशील त्यागी, योगेश अग्रवाल, मोंटी कोहली, नयनकांति मजूमदार, संध्या जाशी, वीना अग्रवाल, कुलबीर चन्नी, सहज सहगल, स्वीटी गुंसाई, श्रीकांत श्री, अमिता गोयल, प्रवीन शर्मा, बबीता गुप्ता, मयंक गुप्ता, सोनल वर्मा, डा मुकुल शर्मा, गगनजोत मान, गोविंद अग्रवाल, डा गीता खन्ना, कुंवर राज अस्थाना, प्रदीप गुलेरिया, गिरधर शर्मा, आदि मौजूद थे।
संयुक्त परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए मेघा गर्ग को विशेष सम्मान
आज भी संयुक्त परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए मेघा गर्ग को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि उनका आज भी 15 सदस्यों का परिवार है जिसकी मुखिया उनकी सास है और आज भी सभी का भोजन एक ही चूल्हे पर बनता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments