देहरादून। विजिलेंस ने राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग रानीखेत के अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह कालाकोटी और सहायक अभियंता हितेश कांडपाल को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुष्ट सूत्रों से अनुसार किसी बार लाइसेंस के लिए एनओसी देने को लेकर दोनों अधिकारियों ने लाइसेंस आवेदक से तीन लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। आज विजेलेंट की टीम ने दोनों को एक लाख की रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है।