Homeउत्तराखंडबड़ी खबरः यमुनोत्री धाम जाने पर सात यात्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बड़ी खबरः यमुनोत्री धाम जाने पर सात यात्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी। हाईकोर्ट के आदेशों की अवज्ञा कर आज यमुनोत्री धाम यात्रा जाने पर बड़कोट पुलिस द्वारा चिन्यालीसौड़ व डुण्डा निवासी सात यात्रियों के खिलाफ थाना बड़कोट पर 188 IPC व 51(B) DM Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त लोगों को कल पुलिस ने जानकीचट्टी में रोककर वापस कर दिया था, किन्तु ये लोग रात को चोरी छिपे वैकल्पिक मार्ग से यमुनौत्री पहुँच गये, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी।

यात्रा पर जाने वाले लोगों का विवरणः

1- बुद्धि प्रकाश पुत्र तुलाराम निवासी ग्राम चिन्यालीसौड़ थाना धरासू उत्तरकाशी, उम्र 55 वर्ष।
2- राकेश पुत्र हंसरु निवासी ग्राम नागणी थाना धरासू, उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष।
3- धीरेन्द्र पुत्र श्री दलपति निवासी ग्राम डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष।
4- श्रीमती उर्मिला पत्नी श्री बुद्धि प्रकाश ग्राम चिन्यालीसौड़ थाना धरासू उत्तरकाशी, उम्र 52वर्ष।
5- श्रीमती विनिता पत्नी श्री धीरेन्द्र निवासी ग्राम डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी, उम्र 30 वर्ष।
6- सुमति उर्फ बवली पुत्री श्री बुद्धि प्रकाश ग्राम चिन्यालीसौड़ थाना धरासू उत्तरकाशी, उम्र 23 वर्ष।
7- सौरभ कुमार पुत्र श्री मोहन लाल निवासी ग्राम डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी, उम्र 23 वर्ष।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments