देहरादून। उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू की अवधि एक हफ्ते और बढ़ाई जा सकती है। वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 13 जुलाई को सुबह छह बजे समाप्त हो ररहा है।
राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए आज बैठक बुलाई गई है। सूत्रों के अनुसार राज्य में कोविड कर्फ्यूएक हफ्ते और बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, इस बार दुकानों को खोलने के समय को बढ़ाने के साथ ही सिनेमा हाल और खेल गतिविधियों को कुछ प्रतिबंधों के साथ शुरू करने की छूट दी जा सकती है। जबकि, मसूरी, नैनीताल सहित राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को लेकर कुछ सख्ती भी की जा सकती है।



