छोटी बिंदाल पर बाड़, सुरक्षा कार्य न होने से नाराज़ टीचर्स कालोनीवासियों ने धस्माना संग किया सिंचाई विभागाध्यक्ष का घिराव
देहरादून: श्रीदेवसुमन नगर व गोविंदगढ़ क्षेत्र में बहने वाली छोटी बिंदाल में हर साल आने वाली बाड़ से बचाव के लिए सुरक्षा कार्य न कराए जाने से नाराज़ स्थानीय नागरिकों ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के विभागाध्यक्ष व प्रमुख अभियंता सिंचाई मुकेश मोहन का घिराव किया व उनसे सवाल किया कि एक साल पूर्व उन्हीं के द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद अब तक बाढ़ सुरक्षा कार्य क्यों नहीं किये गए। धस्माना ने विभागाध्यक्ष से इस बात पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि पिछले वर्ष बरसात में उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि छोटी बिंदाल में पड़ने वाले छह बरसाती नालों का वाटर डिस्ट्रीब्यूशन प्लान बना कर समस्या का समाधान किया जाएगा किन्तु उस प्लान का कहीं पता नहीं और उल्टे टीचर्स कालौनी में सिंचाई विभाग नगर निगम व स्नेहा स्कूल के बीच जो लिखित सहमति हुई उस पर भी स्थानीय विधायक के नाज़ायज़ दबाव के कारण काम नहीं किया गया जिस पर माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने भी आदेश पारित कर समझौते के अनुसार काम तत्काल पूरा करने के आदेश पारित कर दिए फिर भी आज तक काम शुरू नहीं किया गया। धस्माना ने कहा कि स्नेह स्कूल की सहमति के बाद भी जिला प्रशासन सिंचाई विभाग व नगर निगम स्थानीय विधायक के दबाव में अगर काम शुरू नहीं करेगा तो वे स्थानीय जनता के साथ तीनों के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे।
विभागाध्यक्ष मुकेश मोहन ने धस्माना को अवगत करवाया की सिंचाई विभाग की भूमिका कैनाल बनाने की है जिसके लिए वे लिखित सहमति दे चुके हैं अब नगर निगम व जिला प्रशाशन को सहमति देनी है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग किसी दबाव में काम नहीं रोकेगा और वाटर डिस्ट्रीब्यूशन का प्रोजेक्ट भी शाशन को विभाग भेज चुका है। उन्होंने धस्माना से कहा कि वे अपने स्तर पर भी शाशन से प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने धस्माना व स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशाशन व नगर निगम से सहमति मिलते ही वे कार्य शुरू करवा देंगे। इस आश्वासन के बाद धस्माना ने घिराव खत्म कर दिया। घिराव करने वाले प्रमुख लोगों में एसपी बहुगुणा, अनुज दत्त शर्मा, हारून, दीपक अनिल सोनकर, परवेज़, विकास नेगी व पिंकी ढोंडियाल आदि शामिल रहे।
सादर
राजनैतिक दबाव के कारण नहीं किया जा रहा काम- धस्माना
