Homeउत्तराखंडबड़ी खबर, उत्तराखंड में सोमवार को भी भारी बारिश के आसार मौसम...

बड़ी खबर, उत्तराखंड में सोमवार को भी भारी बारिश के आसार मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया

देहरादून- उत्तराखंड में शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश का सिलसिला रविवार सुबह तक जारी है। सोमवार को भी सूबे में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन सचिव एसए मुरुगेशन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इस बीच पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ समेत सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और संपर्क मार्गों पर यातायात सुचारू है। शनिवार रात को दून में छमाछम बारिश हुई।
इस बार जुलाई में मानसून की रफ्तार कुछ मंद पड़ी है। बीते एक पखवाड़े में प्रदेश में आठ जिलों अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई। इस पूरी अवधि के दौरान प्रदेश में 85.8 मिमी बारिश रिकार्ड की गई, जबकि सामान्यतौर पर यह आंकड़ा 91.8 मिमी रहता है। बारिश में कुल सात फीसद की कमी रही। वहीं बागेश्वर और चमोली में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। यहां यह सामान्य से क्रमशः 264 फीसद और 71 फीसद अधिक रही है।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को प्रदेश में भारी से भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर कुमाऊं के साथ ही पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं। केंद्र ने सलाह दी है कि नदी-नालों के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग विशेष रूप से सतर्क रहें। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments