11 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंडधूमधाम से मनाया हिंदू गौरव दिवस

धूमधाम से मनाया हिंदू गौरव दिवस





आज दिनांक 5 अगस्त बृहस्पतिवार को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया गया l इस स्वर्णिम दिवस जोकि सैकड़ों वर्षो के रक्त रंजित इतिहास के बाद समस्त विश्व के हिंदू समाज को प्राप्त हुआ और यह पवित्र अतिथि हमको मिली जिसमें श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण भूमि पूजन जिला न्याय के साथ स्वर्णिम दिवस 5 अगस्त हिंदू समाज को प्राप्त हुआ l अयोध्या में राम मंदिर स्थापना के साथ ही इस देश की दिशा और दशा को तय करने के लिए रामराज्य की भी स्थापना प्रारंभ की यह काल है जिसमें समस्त विश्व में रहने वाले हिंदू समाज ने बड़ी प्रबल मनोकामना धैर्य चांद शक्ति आत्मविश्वास और सबसे महत्वपूर्ण देश के न्यायपालिका पर अटूट विश्वास का परिचय दिया और आज उन महान विचारों के प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि हुई और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ और हिंदू राष्ट्र के लिए मार्ग प्रशस्त हुआ l यह वास्तव में हर उस राम भक्तों के लिए गौरवशाली समय है जिन्होंने अपनी आंखों में राम मंदिर के लिए एक अनंत काल तक के पूर्ण होने वाला स्वप्न देखा था और वह उसी स्वप्न के साथ जीवन के अंतिम पड़ाव पर हैं बेहद प्रबुद्ध रहे जब 5 अगस्त को यह मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम यह दिवस उसके जीवन का सबसे सुंदर अनुभूति लेकर उपस्थित हुआ जिसकी उपस्थिति को वह नगर निर्माण जीवन जी रहे हैं जो अब साकार हुई l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह कटारिया जी रहे साथ ही अक्षत जैन मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा महानगर देहरादून भाजयुमो वैभव अग्रवाल कुलदीप पंत आशीष शर्मा सनी शर्मा नवीन जैन संजीव जैन एवं दर्शनी गेट के व्यापारियों ने मिलकर पूजा अर्चना की और साथ ही भगवे गुब्बारे छोड़कर अपना संदेश दिया साथ ही प्रसाद का वितरण किया इस अवसर पर मनोज आहुजा गौरव आहुजा प्रदीप कुमार रोहित सिंघल सुजित कोहली आदि व्यापारियों ने हिस्सा लिया





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments