सर्वत्र सेवा फ़ाउंडेशन(पंजीकृत) द्वारा कोविड-19 के रोकथाम हेतु 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को प्राचीन शिव मंदिर, धर्मपुर चौक, में 300 डोस वैक्सीन की लगाई गई। सर्वत्र सेवा फ़ाउंडेशन एक एन॰जी॰ओ॰ है जो लगातार समाज हित में कार्यक्रम करता है, और समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करता है, फ़ाउंडेशन के सदस्य ने बताया की धर्मपुर बस्ती में बहुत से ऐसे लोग थे जिनको किन्ही करणो से वैक्सीन नही लग पा रही थी। इसलिए वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया और आगे भी समाज हित के लिए ऐसे आयोजन करते रहेंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से सिताराम भट्ट जी एवं रतन चौहान जी, अखंड प्रताप, विष्णु भट्ट, मनोज कोहली, शुभंग गोयल, नरेश तिवारी, अभिनव , विष्णु भट्ट जी, अमित कपूर , विपिन नेगी, संदीप चमोल उपस्थित रहे।