दे.दून : कांग्रेस के पूर्व पार्षद दीप चौहान को कांग्रेस के मनरेगा प्रकोष्ठ में महानगर अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई है । मनरेगा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष देवी दत्त कुनियाल ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल की संस्तुति पर ये जिम्मेवारी दी है । उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश जोशी ने कहा कि दीप चौहान अनुभवी एवम ऊर्जावान नेता हैं उनकी नियुक्ति से निश्चित रूप से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और महात्मा गांधी के ग्रामीण भारत के सपने को मजबूती मिलेगी ।



