Homeउत्तराखंडBig News:मोहित नेगी की कहानी उसी की जुबानी

Big News:मोहित नेगी की कहानी उसी की जुबानी

मैं मोहित नेगी पौड़ी गढ़वाल, कोटद्वार ,डाटामंडी से रहने वाला हूं। और मुझे बचपन से वीडियो बनाने का शौक है। स्कूल में भी मैं हास्य कवि गाने डांस मैं प्रतिभाग कर कर लोगों और दूसरों का मनोरंजन करता था।‌
जिससे कि सभी लोग और सभी टीचर मुझे बहुत पसंद करते थे मुझे अच्छा मानते थे। फिर मैं ऐसी वीडियो बनाता था जो गढ़वाल में हिट हैं उनकी वीडियो देखता था और सोचता था कभी मैं भी लोग भी मेरी वीडियो देखेंगे मेरे साथ सेल्फी लेंगे यह मेरी ख्वाहिश थी कि औरों के जैसे मैं भी अपने उत्तराखंड के लिए करूं और मेरी वीडियो भी वायरल हो।
फिर मैं टिकटोक में ऐसी नॉर्मल वीडियो बनाता था जिस पर की करीबन शो लाइट भी आ जाए तो मैं बहुत खुश होता था। फिर एक दिन गांव में हम ऐसे घूमने गए थे और साथ में मेरे दोस्त लोग थे तो मेरे दिमाग में एक हास्य शायरी थी तो मैंने फोन निकाला और अपने दोस्तों को बोला तुम पीछे से वाह-वाह करो और मैं शायरी बोलूंगा तो मैंने शायरी बनाई और रात को टिकटोक में डाल दी और जब सुबह टिकटों खोल कर देखा तो उसमें 10000 लाइक पार से और फॉलोअर्स भी बहुत ज्यादा बड़े थे और साथ ही कमेंट भी लोगों को मेरी वह वीडियो बहुत पसंद आई तो फिर मैंने सोचा क्यों ना ऐसी कंटेंट बनाकर आप सभी तक वीडियो पहुंचाई जाए तो मैंने यही किया अपना कंटेंट बनाकर अपना हाथ से कंटेंट बनाकर और एक्टिंग कर कर डांस कर कर वीडियो बनाने लगा और मेरी वीडियो वायरल होती गई और लोग मुझे पसंद करते गए और अब मैं कहीं भी अगर घूमने जाऊं या अपने घर में घर से थोड़ा बाहर रोड पर घूमने जाऊं तो बहुत लोग पहचान देते हैं और बोलते हैं माई बिग फैन एक सेल्फी जिससे कि बहुत अच्छा लगता है।
और मैं वीडियो खाली फेम पाने के लिए नहीं बनाता और ना मुझे कोई फेम चाहिए बस अपने उत्तराखंड के लिए करता हूं और अच्छा लगता है अपने उत्तराखंड के लिए करने के लिए जिससे कि हमारा कल से आगे बढ़े जय देव भूमि जय उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments