10 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंडकरुणामयी मां भगवती सबका कल्याण करे: प्रीतम सिंह

करुणामयी मां भगवती सबका कल्याण करे: प्रीतम सिंह





ईष्ट देव सेवा समिति एवं डालनवाला जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्रीमद् देवी भागवत कथा के प्रथम दिवस पर
भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें देवी भागवत को विधि विधान पूर्वक स्थापित किया गया। कलश यात्रा में हज़ारों महिलाएं पीत वस्त्र पहने एक धार्मिक माहौल बना रही थीं।
व्यास मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य श्रित सुरेंद्र प्रसाद सुन्दरियाल महाराज बग्गी में बैठ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
कलश यात्रा एमडीडीए डालनवाला चोक से शुरू होकर सनातन धर्म मंदिर होते हुए कम्युनिटी सेंटर में समाप्त हुई।
जन कल्याण समिति डालनवाला द्वारा एम डी डी ए कालोनी चंदर रोड में आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पहुंचे प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कलश यात्रा में भाग लिया ।
उसके बाद पांडाल में विधिवत पूजा अर्चना के साथ यज्ञ प्रारंभ हुआ स्थापित की गई । यज्ञ का शुभारंभ करते हुए आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल ने मुख्य यजवान प्रीतम सिंह का माल्यार्पण कर आशीष दिया । इस अवसर पर प्रीतम सिंह ने समस्त प्रदेश वासियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की समृद्धि एवम खुशहाली की कामना की । उन्होंने श्रीमद देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर मां भगवती के चरणो में प्रणाम करते हुए उपस्थित सभी भक्तजनों को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि मां भगवती करुणाम्यी है जिसके आशीष से आज हम सुखी हैं ।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से जूझ कर संकट से उभर कर कुछ व्यवस्था ठीक हुई है और जीवन सामान्य की और बढ़ रहा है ये अच्छे संकेत है लेकिन अभी सावधानी बरतने की आवश्यकता है ।
हमारे देश में त्योहारों का काफी महत्व है जो हमारी समृद्धि बी एवम खुशहाली का धौतक है । श् प्रदेश की समृद्धि एवम खुशहाली की कामना करते हैं ।
इस अवसर पर यज्ञ के आयोजक प्रवीन त्यागी एवम पूर्व पार्षद आनंद त्यागी ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एवम उपस्थित भक्त जनों का पटका पहना कर अभिनंदन किया और उनकी सुख समृद्धि की कामना की ।
प्रेस विज्ञप्ति

ईष्ट देव सेवा समिति एवं डालनवाला जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्रीमद् देवी भागवत कथा के प्रथम दिवस पर
भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें देवी भागवत को विधि विधान पूर्वक स्थापित किया गया। कलश यात्रा में हज़ारों महिलाएं पीत वस्त्र पहने एक धार्मिक माहौल बना रही थीं।
व्यास मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य श्रित सुरेंद्र प्रसाद सुन्दरियाल महाराज बग्गी में बैठ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।

इस अवसर पर नेताप्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,कॉन्ग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा,महिला महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन,पूर्व अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष अशोक वर्मा,पार्षद प्रवेश त्यागी,महेंद्र सिंह रावत,अमित भंडारी,पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनन्द त्यागी,डॉ आर एस त्यागी,डॉ आर पी रतूड़ी,डॉ प्रतिमा, सेवा दल प्रदेश महासचिव नीरज त्यागी,महानगर अध्यक्ष राजकुमार,कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार,ललित थपलियाल,राकेश भट्ट,विजय गुपता,मुकेश रेग्मी,रिपुदमन,
महेश जोशी,सावित्री थापा,शशि बाला कनोजिया,रानी,मंजू त्यागी,सुलोचना,शिखा,सोनम, सविता,पूनम त्यागी,पूर्वी,त्यागी सभा के अध्यक्ष सतीश त्यागी के साथ यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रोबिन त्यागी,विनीत,बंटू आदि मौजूद रहै।
कलश यात्रा एमडीडीए डालनवाला चोक से शुरू होकर सनातन धर्म मंदिर होते हुए कम्युनिटी सेंटर में समाप्त हुई।

आयोजक एवम डालनवाला जनकल्याण समिति के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने कहा कि कार्यक्रम को कोविड के नियमो के अनुसार ही चलाया जा रहा है। बार बार लोगो को अवेयर किया जा रहा है।
मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य श्रित सुरेंद्र प्रसाद सुन्दरियाल महाराज ने मां भगवती के महात्म्य की दिव्य कथा को भक्तों को श्रवण कराया महाराज कहा कि देवी भागवत के सृष्टि उत्पत्ति की कथा एव सम्यनतक मणि की कथा को श्रवण कराया जिसमें बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के ऊपर मणि चोरी का आरोप लगा था जिसके निवृत्ति के लिए एवं ऐश्वर्या की सिद्धि के लिए देवी भागवत कथा की शुरूवात हुई जिसमें राजा परीक्षित के पुत्र महाराजा जन्मेजय के द्वारा ही अपने पिता की राजा परीक्षित की सद्गति के लिए ही राजा जन्मेजय द्वारा मां भगवती पराअंबा यज्ञ का शुभारंभ हुआ कहां के पश्चात दिव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने क्षेत्रवासी कीर्तन मंडली एवं समिति के सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेश जोशी ने आयोजनकर्ताओं प्रवीन त्यागी एवम आनंद त्यागी जी द्वारा हर वर्ष मां भगवती के चरणो में एवम प्रदेश की खुशहाली को लगातार इस तरह का आयोजन किया जाता रहा है ।
उनके द्वारा मां भगवती के आशीष से कोरोना काल में संकट के दौरान राशन वितरण से लेकर जीवन रक्षक उपकरण का वितरण कर आम जन की बढ़ चढ़ कर मदद की गई जो कि सराहनीय है । मां भगवती इन्हे और ताकतवर बनाए जिससे जन हित के कार्यों में और अधिक ऊर्जा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके ।
आयोजक एवम डालनवाला जनकल्याण समिति के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने कहा कि कार्यक्रम को कोविड के नियमो के अनुसार ही चलाया जा रहा है। बार बार लोगो को अवेयर किया जा रहा है।
मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य श्रित सुरेंद्र प्रसाद सुन्दरियाल महाराज ने मां भगवती के महात्म्य की दिव्य कथा को भक्तों को श्रवण कराया महाराज कहा कि देवी भागवत के सृष्टि उत्पत्ति की कथा एव सम्यनतक मणि की कथा को श्रवण कराया जिसमें बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के ऊपर मणि चोरी का आरोप लगा था जिसके निवृत्ति के लिए एवं ऐश्वर्या की सिद्धि के लिए देवी भागवत कथा की शुरूवात हुई जिसमें राजा परीक्षित के पुत्र महाराजा जन्मेजय के द्वारा ही अपने पिता की राजा परीक्षित की सद्गति के लिए ही राजा जन्मेजय द्वारा मां भगवती पराअंबा यज्ञ का शुभारंभ हुआ कहां के पश्चात दिव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने क्षेत्रवासी कीर्तन मंडली एवं समिति के सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments