6.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंडगणपति विसर्जन पर मातृशक्ति का सम्मान

गणपति विसर्जन पर मातृशक्ति का सम्मान





गणेश जी मां की कृपा से ही बने प्रथम पूज्य-धस्माना
देहरादून: आज दस दिन के गणपति उत्सव के समापन अवसर पर गणपति युवा समिति के तत्वाधान में पश्चिम पटेलनगर में आयोजित 15 वें गणपति उत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा की कलश यात्रा में शामिल 251 महिलाओं को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शॉल पहना कर व आक्सिमीटर मास्क व सैनिटाइजर किट भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनंत चतुदर्शी व गणपति मूर्ती विसर्जन की बधाई देते हुए धस्माना ने कहा कि सनातन परंपरा के प्रथम पूज्य गणपति जी को प्रथम पूज्य होने का सौभाग्य मां की कृपा से ही मिला। उन्होंने कहा कि पौराणिक कथा के अनुसार जब गणेश जी को हाथी का शीश भगवान ने लगाया तो मां पार्वती ने उनसे ये वरदान मांगा की जब कोई शुभ कार्य पूजा यज्ञ जप तप या अनुष्ठान हो तो सबसे पहले श्री गणेश पूजन हो तत्पश्चात आगे का कार्य हो तो भगवान शंकर ने तथास्तु कह कर यह परंपरा की अनुमति दी। धस्माना ने कहा कि मां के आशीर्वाद से किसी भी ऊंचाई तक पहुंचा जा सकता है।
इस अवसर पर उरसव के समापन कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री चंद्रमोहन आनंद ने धस्माना द्वारा निरंतर 15 वर्षों से गणपति उत्सव में दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार धस्माना सक्रिय रूप से पूरे अनुष्ठान को सम्पन्न करवाने के लिए सहयोग देते हैं निश्चत रूप से ईश्वर उन पर विशेष कृपा बनाये रखेंगे । इस अवसर पर तजेंद्र हरजाई,मनीष जौली, योगेश आनंद , एसपी सूरी, अशोक गुलानी व सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments