13.5 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeदेश-विदेशUPI जैसी हेल्‍थ आईडी लॉन्‍च, लिंक कर सकेंगे अपने मेडिकल रिकॉर्ड*

UPI जैसी हेल्‍थ आईडी लॉन्‍च, लिंक कर सकेंगे अपने मेडिकल रिकॉर्ड*





 

देश में लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मुहैया कराने के मकसद से मोदी सरकार लगातार नई योजनाएं ला रही है. इसी के तहत आयुष्‍मान भारत-डिजिटल मिशन की शुरुआत की है. इसके साथ ही सरकार ने लोगों के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानि UPI से मिलती जुलती एक हेल्‍थ आईडी सेवा की भी शुरुआत कर दी है. इसके तहत लोग अब अपने मेडिकल रिकॉर्ड इससे डिजिटली रिकॉर्ड कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर डॉक्‍टर या अन्‍य मेडिकल प्रोफेशनल्‍स को दिखा सकेंगे.

एक वरिष्‍ठ सरकारी अफसर ने कहा कि सरकार कानून, कृषि और रसद सहित कई क्षेत्रों के साथ ही एक हेल्‍थ आईडी प्रणाली विकसित करने के लिए कमर कस रही है. इससे लोगों को इस सिस्‍टम के तहत जानकारी साझा करने में मदद मिलेगी.

 

आयुष्‍मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि इस मिशन के तहत देशवासियों को अब एक डिजिटल हेल्थ आईडी मिलेगी. हर नागरिक का स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेगा. आईटी सचिव अजय प्रकाश साहनी ने एनपीसीआई-आईएएमएआई द्वारा आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में कहा है कि सरकार एक स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण पर जोर डालने जा रही है. यूपीआई वित्तीय क्षेत्र में स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र की दिशा में ऐसे ही एक प्रयास का प्रतिनिधित्व करता है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments