11.7 C
Dehradun
Monday, January 26, 2026


HomeअपराधNCB ने क्रूज पर आज फिर की छापेमारी, ड्रग्स की बड़ी खेप...
spot_img

NCB ने क्रूज पर आज फिर की छापेमारी, ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद, 6 हिरासत में, आर्यन से हुई पूछताछ*  

क्रूज में ड्रग्स पार्टी के मामले में नार्कोटिक्स विभाग की टीम ने आज आज फिर क्रूज में छापेमारी की. सुबह-सुबह हुई इस छापेमारी में NCB टीम को ड्रग्स भी मिला, जिसके बाद क्रूज से 6 लोगों को पकड़ा भी किया गया है. फिलहाल छापेमारी जारी है और उन लोगों से पूछताछ हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, क्रूज से एक बस में NCB के अफ़सर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर निकले. इनके साथ मुंबई NCB जोनल हेड समीर वानखेड़े भी अलग गाड़ी में मौजूद थे. सभी को NCB ऑफिस ले जाया गया. इससे पहले जिस शख्स को  NCB द्वारा हिरासत में लिया गया था उसका नाम श्रेयास नायर है. श्रेयास नायर आर्यन खान और उसके दोस्त अरबाज का कॉमन कांटेक्ट है. श्रेयास दोनों को ही MD पिल्स सप्लाई करता था.

जानकारी के मुताबिक, जॉइंट डाइरेक्टर समीर वानखड़े की अगुवाई में सुबह 6 बजे 20 अफसरों की टीम शिप में क्रू से पूछताछ करने पहुंची थी. शिप में मौजूद सभी 1800 लोगों की लिस्ट हासिल कर ली गई है. उसी के आधार पर कई नाम फिल्टर किए गए हैं, जिनकी तलाश में दिल्ली, मुंबई समेत बेंगलुरु और गोवा के कई इलाकों में एनसीबी की दबिश चल रही है. बता दें कि इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया था. वो एनसीबी की रिमांड पर हैं. अभी कई पहलू खंगालने जाने बाकी हैं.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments