19.4 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026


Homeउत्तराखंडसराफा व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी, रोहित गोदारा गैंग के 2...
spot_img

सराफा व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी, रोहित गोदारा गैंग के 2 गुर्गों को राजस्थान पुलिस ने दबोचा

इमेज साभार

गौरव राजपुरोहित 

राजस्थान कि चूरू पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते दो सक्रिय गुर्गों को गिरफ्तार किया है. चुरू पुलिस के एसपी जय यादव ने बताया कि रतनगढ़ पुलिस ने एक सर्राफा व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले का पर्दाफाश किया है. 4 सितंबर 2025 को व्यापारी हरीराम प्रजापत को एक विदेशी नंबर से कॉल आया था, जिसमें कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा गैंग का गैंगस्टर वीरेंद्र चारण बताते हुए 50 लाख फिरौती की मांग की थी और न देने पर जान माल के नुकसान की धमकी दी थी.

मामले कि गंभीरता को देखते हुए सिनियर पीआई गौरव खिड़िया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू कि इसी कड़ी में पहले रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय गुर्गे उमर फारूख खान को गिरफ्तार किया गया जांच को आगे बढ़ाते हुए इस मामले में वांछित और रोहित गोदारा गैंग के टॉप-10 अपराधियों में शामिल गिरधारी लाल उर्फ विकास कुमार को रविवार 7 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस जांच में पता चला कि गिरधारी लाल जैसे स्थानीय गुर्गे चंद प्रलोभन में धनी लोगों, व्यापारियों और ज्वैलर्स के नाम, पते और मोबाइल नंबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से विदेशों में छिपे गैंग के सरगनाओं तक पहुंचाते हैं. सरगना फिर इन नागरिकों को कॉल कर जान-माल के नुकसान की धमकी देकर रंगदारी मांगते हैं, जबकि स्थानीय गुर्गे रंगदारी की राशि और अवैध हथियारों को ट्रांसपोर्ट करने का काम करते हैं.

एसपी जय यादव ने बताया कि दूसरी बड़ी सफलता चूरू की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली हैं टीम ने रोहित गोदारा गैंग के सदस्य नवीन बॉक्सर के बचपन के दोस्त अमित उर्फ गोलू उर्फ बॉक्सर को दिल्ली से गिरफ्तार किया. अमित पर 5000 का इनाम घोषित था और वह पिछले 8 साल से फरार चल रहा था.

एजीटीएफ टीम जिसकी कमान सहायक एसपी अभिजित पाटील संभाल रहे थे पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने दिल्ली में दबिश दी और आरोपी अमित उर्फ गोलू को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. आरोपी अमित 2017 से कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था और पिछले दो साल से डंकी रुट के जरिए विदेश भागने की फिराक में था.

एसपी जय यादव ने बताया कि 2016 में सालासर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में नवीन बॉक्सर के साथ मिलकर हाईवे पर हुई एक डकैती की घटना में शामिल था. जमानत मिलने के बाद वह 2017 से ही फरार चल रहा था. पुलिस ने विदेश भागने की उसकी कोशिशों को नाकाम कर दिया है. दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ और उनके नेटवर्क के अन्य सक्रिय सदस्यों की तलाश जारी है.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments