ऋषिकेश में गीता प्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘कल्याण’ पत्रिका के शताब्दी अंक एवं आरोग्यांक का विमोचन
ऋषिकेश।
गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा ऋषिकेश में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतीक एवं कुशल रणनीतिकार, माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक तथा आरोग्यांक (गुजराती संस्करण) का विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर पूज्य संतगणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने ‘कल्याण’ पत्रिका की गौरवशाली यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पत्रिका केवल धर्म प्रचार का माध्यम नहीं रही, बल्कि इसने राष्ट्र निर्माण, संस्कृति संरक्षण और चरित्र निर्माण की सशक्त भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आधुनिक भारत तक ‘कल्याण’ ने सनातन विचारधारा की आवाज को निरंतर जीवित रखा है। यह पत्रिका समय के साथ बदली नहीं, बल्कि समय को दिशा देने का कार्य करती रही है।
गृह मंत्री ने कहा कि गीता प्रेस, गोरखपुर केवल एक प्रकाशन संस्था नहीं है, बल्कि भारतीय हिंदू धार्मिक साहित्य के प्रसार में एक सशक्त सामाजिक और सांस्कृतिक स्तंभ के रूप में कार्य कर रही है। गीता प्रेस ने पीढ़ियों को भारतीय जीवन मूल्यों, आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य किया है।
कार्यक्रम में सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, श्रीमती रेणु बिष्ट सहित अनेक गणमान्य अतिथि, संत-महात्मा एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने गीता प्रेस और ‘कल्याण’ पत्रिका के योगदान की सराहना करते हुए इसे भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताया।



