6.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeदेश-विदेशडोली पर सवार होकर आ रही है मां जगतजननी दुर्गा, देंगी शुभाशीष,...

डोली पर सवार होकर आ रही है मां जगतजननी दुर्गा, देंगी शुभाशीष, जानें सम्पूर्ण जानकारी*





*_सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके।_*

*_शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।_*

नवरात्रि का महापर्व आरंभ हो रहा है. घरों में नवरात्रि के पर्व को मनाने के लिए तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं. हिंदू धर्म में मां दुर्गा को विशेष स्थान प्राप्त है. मां दुर्गा को शक्ति प्रतीक माना गया है. ऋगवेद के अनुसार माँ दुर्गा ही आदि-शक्ति हैं. पौराणिक कथाओं में मां दुर्गा को सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली देवी माना गया है. इसके साथ ही जीवन में आने वाली हर परेशानियां को दूर करने में मां दुर्गा की पूजा को प्रभावशाली माना गया है.

नवरात्रि का पर्व आज 07 अक्टूबर 2021, गुरुवार से आरंभ हो रह है. शरद ऋतु आरंभ हो चुकी है. इस कारण इसे शरद नवरात्रि कहा जाता है. पंचांग के अनुसार शरद नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगा. नवरात्रि में मां दुर्गा की सवारी को विशेष माना गया है. माता की सवारी दिन के अनुसार निर्धारित होती है. इस वर्ष शरद नवरात्रि का पर्व आज आरंभ हो रहा है. माता की सवारी का वर्णन देवीभागवत पुराण में मिलता है. देवीभागवत पुराण के श्लोक में दुर्गा जी की सवारी के बारे में बताया गया है-

शशि सूर्य गजरुढा शनिभौमै तुरंगमे।

गुरौशुक्रेच दोलायां बुधे नौकाप्रकीर्तिता॥

वर्ष 2021 में शरद नवरात्रि का पर्व आज से आरंभ हो रहा है. इसका अर्थ ये है कि इस बार मां दुर्गा ‘डोली’ पर सवार होकर आएंगी. विशेष बात ये है कि मां दुर्गा डोली पर सवार होकर ही प्रस्थान करेंगी. डोली पर सवार होकर जब मां दुर्गा आती हैं तो सुख-समृद्धि आती है. रोग आदि दूर होते हैं.

*दुर्गा पूजा कलश स्थापना 2021-*

पंचांग के अनुसार 07 अक्टूबर 2021, आज कलश स्थापना की जाएगी. इस दिन घटस्थापना मुहूर्त प्रात: 06:17 से प्रात: 07:07 तक कर सकते हैं. वहीं घटस्थापना अभिजित मुहूर्त प्रात: 11:45 से दोपहर 12:32 तक बना हुआ है.

घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त में मिट्टी के बर्तन में सप्त धान्य रखें. इसके बाद एक कलश में जल भरकर उसके ऊपरी भाग पर नाड़ा बांधकर उसे मिट्टी के पात्र पर रख दें, जिसमें सप्‍त धान्‍य हैं. इसके बाद कलश के ऊपर पत्ते रखें, पत्तों के बीच में कलावा बंधा हुआ नारियल लाल कपड़े में लपेटकर रखें. फिर कलश पूजा करें. इसके बाद देवी मां का आह्वान करें. अगले 9 दिनों तक रोजाना घट की पूजा-अर्चना करें. साथ ही तामसिक भोजन, बुरी आदतों से दूर रहें.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments