NSUI देहरादून द्वारा हिमांशु रावत के नेतृत्व में लखीमपुर हिंसा के विरोध में भाजपा सांसद अजय मिश्रा का पुतला जलाया गया छात्र नेता हिमांशु रावत ने कहा अजय मिश्रा अपने संवैधानिक पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पुत्र आशीष मिश्रा को बचाने तथा कानूनी जांच को प्रभावित करने का कार्य कर रहे हैं। nsui ने तीखा विरोध एवम नारेबाजी के साथ ही सासंद अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की तथा लखीमपुर हिंसा में मारे गए मृतकों के लिए सामाजिक न्याय की मांग की इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरव गुलेरिया,सिद्दार्थ,अरुण टमटा,उत्कर्ष जैन,प्रणव थापा,आकाश वर्मा,करन,नितिन आदी मौजूद रहे।



