शिक्षा निदेशालय ने एक दिसंबर से शुरू होने वाली नौवीं और 11वीं की मिड टर्म परीक्षाओं का समय बदला है। निदेशालय ने कहा कि दिल्ली के सरकारी सहायता प्राप्त और एनडीएमसी स्कूलों में नौवीं और 11वीं की सत्र 2021-22 की मिड टर्म परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू हो रही है।..
_नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। शिक्षा निदेशालय ने एक दिसंबर से शुरू होने वाली नौवीं और 11वीं की मिड टर्म परीक्षाओं का समय बदला है। निदेशालय ने परिपत्र जारी कर कहा कि दिल्ली के सरकारी, सहायता प्राप्त और एनडीएमसी स्कूलों में नौवीं और 11वीं की सत्र 2021-22 की मिड टर्म परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू हो रही है।.._
वहीं, इस दौरान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की मुख्य विषयों की बोर्ड परीक्षाएं भी जारी रहेंगी। ऐसे में परीक्षाओं में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सुबह और शाम की पाली के छात्रों की मिड टर्म 1 की परीक्षाओं का समय बदला गया है।.
सुबह की पाली की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से साढ़े तीन बजे तक और शाम की पाली की परीक्षाएं शाम साढ़े चार बजे से छह बजे तक चलेंगी। सुबह की पाली के छात्रों का परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 1:20 से प्रवेश शुरू हो जाएगा। वहीं, शाम की पाली के छात्रों का प्रवेश दोपहर 3:50 से परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि पहले सुबह की पाली की परीक्षाओं का समय सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक और शाम की पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से साढ़े चार बजे तक होनी थी।…